रिपोर्टर मेहमूद हुसैन जावद
तिरुपति मित्र मंडल मोरका बरखेड़ा कमलिया एवं सेगंवा ग्रामीण से अच्छी बारिश की कामना को लेकर सरपंच सोनू नागदा द्वारा बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे सांवरिया सेठ मंदिर पर पैदल यात्रा ग्रामीण से निकली जावद बस स्टैंड पर तिरुपति मित्र मंडल पैदल यात्रियों का मनीष चौबे मित्र मंडल द्वारा जावद बस स्टैंड पर फलाहार का करवा कर फूलों की पंखुड़ियां से स्वागत किया सांवरिया सेठ की जय कार के साथ मित्र मंडल सांवरा जी की ओर प्रस्थान कर गई इस अवसर पर मनीष चौबे पार्षद पूरण परमात्मा पंकज ऐरन सोनू गगरानी देवेंद्र हाडा ओमप्रकाश झरिया रघु सोलंकी शोभाराम धाकड़ आदि उपस्थित है