अलवर पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में अपहरण का खुलासा, युवक सकुशल रिहाफिरौती मांगने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार बोलेरो भी जब्

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

जयपुर से कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –

जयपुर 16 जुलाई। अलवर पुलिस ने एक बड़े अपहरण मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। विजय मंदिर थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा किए गए हंसराज निवासी बाला डहरा को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ाया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है।
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर एसएचओ बृजेश तंवर के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से बदमाशों का पीछा किया। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना पुलिस की मदद से यह सफल ऑपरेशन पूरा हुआ। अपह्रत हंसराज को सकुशल अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छुड़ा घटना में प्रयुक्त बोलोरो गाड़ी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में मातौर, थाना खैरथल जिला खैरथल और मानी थाना करवर जिला बूंदी से दो-दो आरोपी शामिल हैं। चारों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। यह अलवर पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube