श्री पंच मुखी बालाजी मंदिर तक सीसी रोड का शुभारंभ

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक जी के द्वारा श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर से मुकेश गुर्जर के घर तक सीसी रोड स्वीकृत किया गया मनीष शर्मा ने बताया कि सीसी रोड का कार्य का शुभारंभ आज किया गया सभी कार्यकर्ता द्वारा,जिसका शिलान्यास 12 अप्रैल 2025 को किया गया
इस मौके पर बारावरदा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमला बाई ,जिला कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम जी पाटीदार पंचायत समिति सदस्य पारसमल जी गायरी, पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र जी पाटीदार, दिनेश जी पाटीदार, भाजपा वरिष्ठ नेता नानालाल जी पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि घनश्याम शर्मा , बाबूलाल जी तेली, देवीलाल जी गुर्जर जिला कार्यकारिणी सदस्य, दीपेंद्र सिंह जी,प्रह्लाद सिंह जी ,प्रवीण सिंह जी,अजित सिंह जी,महेंद्र सिंह जी सोशल मीडिया प्रभारी, उप सरपंच दिनेश जी शर्मा, ओमजी पाटीदार, गोपाल जी पाटीदार, मदन जी पाटीदार, सूरज जी बंजारा, श्यामसुंदर जी पाटीदार,मुकेश जी पाटीदार, करण जी,गौरीशंकर जी गायरी, कन्हैया लाल जी पाटीदार, बरडिया दिलखुश जी गायरी मीडिया प्रभारी,सुरेश जी पाटीदार, एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube