*मध्य प्रदेश के मन्दसौर जिले के भानपुरा तहसील क्षेत्र के ग्राम कंवला स्थित मिनी गोवा में दो युवकों की डूबने की सूचना , दोनों युवक राजस्थान के बताए जा रहे है ।* *मौके पर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पहुंचे , गोताखोर को भी बुलाया गया है।* मिनी गोवा में दो जनों के डूबने की खबर है वहां की स्थानीय लोग उनको ढूंढ रहे हे और डूबने वाले लड़के दोनों कोटा के बताए जा रहे हैं प्रशासन मौके पर। मिनी गोवा के नाम से विख्यात कवला पिकनिक स्पोर्ट पर 2 युवकों के डूबने की खबर: प्रत्यक्दर्शीय अनुसार एक युवक डूबा उसको बचाने के लिए गया दूसरा युवक भी डूब गया: राजस्थान कोटा के निवासी सोनू और चेतन अपने साथियों के साथ घूमने आए थे।
ब्यूरो रिपोर्ट,,दशरथ माली चचोर

अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951