एचपी गैस ग्राहक हुए लावारिस पुरोहित गैस एजेंसी भदाना द्वारा आम जनता के साथ किया धोखा नहीं हो रहा गैस सिलेंडरों का पिछले चार माह से वितरण ।कौन है इसका जिम्मेदार। क्या खबर के बाद जिम्मेदार कोई एक्शन लेंगे।
क्या आम जनता को उनका हक मिल पाएगा या फिर संबंधित अधिकारी भ्रष्टाचार का खेल खेलेंगे। पिछले चार माह से नहीं वितरण हो रहा घरेलू एचपी गैस सिलेंडर। आखिर क्यों समय पर सिलेंडर वितरण नहीं हो रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले पात्रता के घरेलू गैस सिलेंडर भी सम्मिलित है।
एचपी गैस एजेंसी रामपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम भदाना में स्थित पुरोहित एचपी गैस एजेन्सी द्वारा कई कनेक्शन रामपुरा तहसील के लगभग सभी गांव में किए गए हैं।और पहले भी समय पर सिलेंडर वितरण नहीं हो रहे थे।और इस बार तो हद ही हो गई।
पिछले चार माह से गैस सिलेंडर वितरण नहीं हो रहा। हमने एचपी गैस एजेंसी के ओनर कन्हैया कुमार पुरोहित से संपर्क करना चाहा पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। अब पीड़ितो की कौन सुनेगा। गावों की आम जनता को गैस सिलेंडर नहीं मिलने से कहीं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ना कोई सुनने वाला। जिम्मेदार भी है मोन।
ना कोई इस और एक्शन लेने वाला आखिर ऐसे एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर किसी अन्य को लाइसेंस देकर आम जनता को राहत मिलना चाहिए। एचपी गैस के ग्राहक लावारिस हो गए है।
क्या संबंधित विभाग इस और कोई कठोर कदम उठाएगा और एचपी गैस धारकों को उनका हक दिलाएगा पिछले 4 माह से नहीं वितरण हुआ घरेलू गैस सिलेंडर एचपी गैस एजेंसी भदाना द्वारा कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की बु आती है।
, क्या इस खबर का संबंधित विभाग पर होगा कोई असर होगा क्या कलेक्टर महोदय इस और ध्यान देंगे। क्या जिला आपूर्ति अधिकारी इस और अपना रुख करेंगे।। या फिर तहसील के उपभोक्ता ऐसे ही त्राहिमाम करते रहेंगे। एक तरफ बारिश का सीजन दूसरी तरफ सिलेंडर का वितरण न होना। जहरीले जानवरों का भई । लाइट का आना-जाना रहता है और अंधेरे में अगर खाना पकाना हो तो कैसे पकाएं जब सिलेंडर नहीं तो कैसे पकेगा खाना। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा एक्शन लेकर ऐसे एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। और जनता के साथ पिछले चार माह से हो रहा है धोखे से जनता को न्याय मिलना चाहिए।

।ब्यूरो रिपोर्ट,,दशरथ माली चचोर
अज़ीमुल्ला खान/ दशरथ माली
9179319989/7582066951