कांग्रेस ने गरीबी नहीं गरीबों को हटाया है, गरीबों का खून पीने वाली पार्टी है कांग्रेस विधायक श्री परिहार

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दशरथ माली चीताखेड़ा

18 जून। स्थानीय पंचायत क्षेत्र में अलग-अलग निधि से अलग-अलग स्वीकृत अनुमानित 25 लाख से भी अधिक रुपए की लागत से निर्मित सीमेंट कंक्रीट मार्ग, शाला भवन उन्नयन कार्य, शाला भवन छत मरम्मत आदि नवनिर्मित विकास कार्यों का बुधवार को रिमझिम बारिश के बीच मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, दक्षिण मंडल पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, दक्षिण मंडल पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मदनलाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर पट्टीका का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी नहीं गरीबों को हटाया है, कांग्रेस गरीबों का खून पीने वाली पार्टी है। जो काम नहीं करता है उन्हें जनता रवाना कर देती है। ग्यारह साल की बेमिसाल मोदी सरकार ने देश के हर गरीब तक विकास की गंगा पहुंचाई है। हमारी मोदी सरकार अब 70 साल आयु वाले को भी आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज करवाने की पात्रता दिला रही है। कहा कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पेड़ लगाए।
जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार इच्छा दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ बीना भेदभाव के विकास कार्य करने में संकल्पित है। हमारी मोदी सरकार शहरों से लेकर छोटे -छोटे मजरे टोलों तक मुख्य सड़कों से जोड़ रही है। सरपंच श्रीमती मंजू जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी पंचायत अंधी बहरी और गूंगी नहीं है हमने लाखों रुपए की राशि से नवनिर्मित सीमेंट कांक्रीट सड़क मार्गों का कार्य किया है। इसी के साथ सरपंच ने तीन सालों के कार्यकाल में हुए विकास कार्य गिनवाए और आमजन की मांगों को भी विधायक का ध्यान आकर्षित कराया। कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी, मंडल प्रभारी अर्जुन सिसौदिया, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मदनलाल गुर्जर द्वारा मुख्य रूप से चीताखेड़ा में दिलीप जैन के मकान से कैलाश बोरीवाल के मकान तक विधायक निधि से 2 लाख 23 हजार की राशि से नवनिर्मित सीमेंट कांक्रीट सड़क, रईस मोहम्मद के मकान से माणक चौक तक सांसद निधि से 2 लाख 23 हजार रुपए की राशि से नवनिर्मित सीमेंट कांक्रीट मार्ग, शासकीय प्राथमिक विद्यालय माता का खेड़ा उन्नयन कार्य गौण खनिज निधि से 2 लाख की राशि से निर्मित, माता का खेड़ा में विधायक निधि से एक लाख 50 हजार की राशि से शाला भवन की छत मरम्मत, गमेरपुरा में रामलाल के मकान से दशरथ के मकान तक 5 वां वित्त आयोग निधि से 5 लाख 11 हजार रुपए की राशि से निर्मित सीमेंट कंक्रीट मार्ग, माता का खेड़ा में धर्मचंद के मकान से भेरूलाल के मकान तक 5 वां वित्त आयोग निधि से 6 लाख 5 हजार रुपए की राशि से निर्मित सीमेंट कंक्रीट मार्ग, चीताखेड़ा के कल्याणमल के मकान से पप्पू लोहार के मकान तक 5 वां वित्त आयोग निधि से एक लाख 98 हजार रुपए की राशि से निर्मित सीमेंट कंक्रीट सड़क मार्ग का डीजे साउण्ड एवं ढोल ढमाकों के साथ बस स्टैंड से जुलूस के रूप में रिमझिम बारिश की फुहार के बीच जयकारे लगाते हुए पहुंचे जहां आमंत्रित अतिथियों द्वारा कर कमलों से विधि-विधान पूर्वक पूजन कर पट्टीका का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर पंडाल में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को भारत का जागरूक नागरिक विकसित भारत 2047 के संकल्प पत्र का वाचन करते हुए दक्षिण मंडल पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर सभा पंडाल में विकास कार्यों की पट्टीका का विधि-विधान पूर्वक पूजन कर लोकार्पण किया गया। सरपंच श्रीमती मंजू- मनसुख जैन ने मंच पर उपस्थित अतिथियों को साफा बंधवाकर फूल मालाओं से स्वागत किया। उप-सरपंच विकास प्रजापत, सचिव नवीन पाटीदार, सहायक सचिव विमलेश शर्मा, नरेश पाटीदार, रामसिंह जाट, ,मुबारिक मंसूरी, ईश्वर लाल आर्य, मुकेश आर्य, जमनालाल, मांगीलाल रावत,कारुलाल माली,महेश चौरड़िया,राजू खिमेसरा, सुरेश दायमा,पारस जैन, भोपाल सिंह तोमर, सुरेश जाट, बलवीर जाट सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। हिंगोरिया पूर्व सरपंच सुरेश नागदा, चोथमल रावत, वर्दी चंद रावत, सुभाष जैन,राजू परमार सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष कमल नागदा ने किया। कार्यक्रम के अंत में उप-सरपंच विकास प्रजापत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube