हरिद्वार में मां की करतूत, बॉयफ्रेंड से कराया 13 साल की बेटी का बलात्कार,

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

*हरिद्वार में मां की करतूत, बॉयफ्रेंड से कराया 13 साल की बेटी का बलात्कार, भाजपा नेत्री है महिला* *हरिद्वार:-* ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां पर अपनी ही नाबालिग बेटी का अपने दोस्तों से यौन शोषण कराने का आरोप लगा है. महिला भाजपा में महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी है.हरिद्वार में रिश्तों को शर्मसार करने वाले और दिल दहलाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। एक मां इस कदर हैवान बन गई कि अपने बॉयफ्रेंड से अपनी ही नाबालिग बच्ची का दुष्कर्म करवाया। यह महिला भाजपा में कार्यकर्ता होने के साथ ही पदाधिकारी भी रही है। भाजपा ने उसे निष्कासित कर दिया है।यह महिला भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी है। भाजपा के कार्यक्रमों के विभिन्न मंचों पर वह स्थानीय और बड़े नेताओं के साथ भी अक्सर नजर आया करती थी। लेकिन कुछ समय से उसकी निष्क्रियता के चलते पार्टी ने उसे पद से हटा दिया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद पार्टी ने आरोपी महिला को प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने महिला के निष्कासन की पुष्टि की है फिलहाल, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला और उसके एक दोस्त सुमित पटवाल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य दोस्त की तलाश की जा रही है. वहीं, मामला सामने आने के बाद हरिद्वार भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने आरोपी महिला को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया है. निष्कासीत भाजपा महिला नेता अनामिका शर्मा ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी का दुष्‍कर्म करवाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड के सामने सौंप दिया। बेटी के गुमसुम रहने पर पिता ने उससे बातचीत की। बेटी ने जो खौफनाक सच बताया उससे पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड सुमित पटवाल समेत अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां कई बार घूमने के बहाने उसे सुमित पटवाल के साथ वृंदावन समेत अन्य जगहों पर लेकर गई। वहां भी सुमित पटवाल व अन्य व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया।।

ब्यूरो रिपोर्ट,,,

सम्पादक /उप संपादक

अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली

9179319989/7582066951

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube