भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत बस चालक हुआ फरार नीमच जेतपुरा मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा मनासा की ओर से आ रही रहमत बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर हुई मौत बस ड्राइवर मौके से हुआ फरार घटनास्थल पर देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जमा हो गई । सुचना पर 108 एंबुलेंस डायल हंड्रेड की मदद से उठने व्यक्ति को सिविल अस्पताल ले जाएगा। जेतपुरा के यहां एक बाइक सवार को बस में टक्कर मार दी बाइक सवार की मौके पर हुई मौत। बाइक सवार धानुका कंपनी का ड्राइवर बताया जा रहा है जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,

अज़ीमुल्ला खान/दशरथ माली
9179319989/7582066951