पंकज़ बैरागी सुवासरा
सुवासरा (निप्र)सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की सुवासरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत घसोई में जैन तीर्थ आनंद धाम एवं जैन तीर्थ परासली है जहाँ जैन समाज के समाजन आते है एवं बंजारे समाज के समाजजनो, अमृतसर पानीपत और भी कई जगह अपने व्यापारी व्यवसाय करने सुवासरा से जाते हैं। वहीं सुवासरा के राधा स्वामी भक्त भी व्यास आश्रम पंजाब से कुछ दूरी पर सत्संग श्रवण करने विकास पहुंचते हैं। वहीं हर साल राधा स्वामी भक्तजन इंदौर भी सत्संग में भाग लेने जाते है इन सभी को देखते हुए एवं सुवासरा के व्यापारी दृष्टि को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद मंदसौर दशपुर पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में महाराणा जयंती के पावन पर्व पर पधार रहे है वही सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 के जनमानस की सेवा के लिए हर समय समय पर जनता की आवाज उठाने वाले समाजसेवी एवं पत्रकार पंकज बैरागी भी मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मिलने मंदसौर पहुंचेंगे। वे सुवासरा रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेन जो बंद पड़ी हुई है उसके बारे में उनसे विशेष चर्चा करेंगे। वही एक ज्ञापन उन्हें सौंपेंगे।
जिसमें सुवासरा क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग, सुवासरा मंदसौर रेल लाइन जिसका 3 बार सर्वे हो चुका है ,
डी पी आर बन चुकी है,
एफ एल एस फाइनल हो चुका है सिर्फ राशि स्वीकृत कराना बाकी है सुवासरा मंदसौर रेल लाईन जल्द से जल्द स्वीकृत होना क्षेत्र की जनता के लिए बहुत जरूरी है
सुवासरा स्टेशन को अमृत भारत योजना में जोड़ा जाए
मंदसौर जिले का सबसे बड़ा व नजदीकी, व्यापारिक, दार्शनिक तीर्थों का महत्वपूर्ण स्टेशन है यहा पर रात के समय में एक भी ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है अतः सुवासरा स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज होना सुवासरा विधानसभा के 84 गांव की 2 लाख जनता के लिए बहुत जरूरी है
12925 – 12926 मुम्बई अमृतसर डीलक्स एक्सप्रेस
12975 – 12976 जयपुर मैसूर एक्सप्रेस
12967 – 12968 जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस
12969 – 12970 जयपुर कोयंबतूर एक्सप्रेस
12947 – 12948 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस
12941 – 12942 आसनसोल भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस
20957 – 20958 इंदौर रतलाम नई दिल्ली एक्सप्रेस
12471 – 12472 स्वराज जम्मूतवी एक्सप्रेस
12475 – 12476 हापा जम्मूतवी
12477 – 12478 जामनगर
इन ट्रेनों का स्टॉपेज होना बहुत जरूरी है। श्री बैरागी ने आगे बताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर सुवासरा ट्रेनों के लिए पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। इसलिए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से इन सभी सुवासरा क्षेत्र वासियों ने कांग्रेस के नेता पंकज बैरागी से विशेष चर्चा करते हुए कहा कि आप हमारी आवाज को राजा साहब तक पहुंचाएं। वह उन्होंने सुनिश्चित किया और कहा कि हम आपकी बात को गंभीरता से उनके पास रखेंगे।