महामांगलिक महोत्सव ज्ञान गंगा की सरिता में सैकड़ों धर्मालुओं ने लगाई डुबकियां

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दशरथ माली –
चीताखेड़ा -28 मई। मालवा के नंदन कोटी कोटि वंदन….., गुरुजी हमारो अंतर नाथ हमने आपको आशीर्वाद..……, गुरुजी हमारे आएं हैं नई रोशनी लाएं हैं……आदि गगनभेदी जयघोष के साथ बुधवार को जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्री संघ के तत्वावधान में भोपावर तीर्थोद्वारक मालव भूषण परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री नवरत्न सागर सूरिश्वर जी म.सा.जी की रोग शौक नाशक महामांगलिक प्रदाता वागड़ विभूषिण वात्सल्य वारिधि परम् पूज्य आचार्य महाराजा के द्वारा जैन समुदाय को सर्व संकट हरनारी मनोवांछित पूर्ण करने वाली विविध मंत्रों से परिपूर्ण आधी व्याधि उपाधि निवारक महान चमत्कारी महामांगलिक चीताखेड़ा में पहली बार शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में श्रवण किया गया जिसका ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में जैन अजैन धर्मालुओं ने बड़े ही एकाग्रचित्त होकर पूरे मनोभाव से श्रवण किया।
महामांगलिक शुरू होने से पूर्व राजस्थान के झालावाड़ से आए भजन गायक लाला मस्ताना ने अत्याधुनिक वाद्य यंत्रों की स्वरलहरियों के साथ अपने मधुर कंठ से सुमधुर.. सजो दो घर को गुलशन सा मेरे गुरुदेव आएं हैं……., धरती को कागज करुं और लेखनी करुं बलराज…, गुरु बड़े ज्ञानी वंदन कर लो मिच्छामि…..गुरु वंदना की। गुरुवर जीनको याद करें वो लोग निराले होते हैं……आदि सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ गुरु भक्ति करने के पश्चात् चीताखेड़ा की पावन धरा पर वागड़ विभूषिण वात्सल्य वारिधि परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराजा के मुखारविंद से आत्मरक्षा मंत्र,तन और वस्त्र शुद्धि मंत्र,शरीर के अंगों के दर्द निवारक मंत्रों सहित कई मंत्रों का स्वादन करवाया गया। साथ ही मंगलाचरण के पश्चात् महामांगलिक श्रवण कराया गया। महामांगलिक महोत्सव में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
महामांगलिक से पूर्व श्री मुनि सुव्रत स्वामी जिनालय से बैण्ड बाजों और ढोल ढमाकों के साथ भव्य वरघोड़े के रूप में मालवा के नंदन वागड़ विभूषिण वात्सल्य वारिधि परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराजा और परम् पूज्य साध्वी श्री शासन ज्योति श्री जी म.सा. आदि ठाणा 3 को गांव के विभिन्न मार्गों से महामांगलिक महोत्सव स्थल नाचते झूमते हुए ले गए। वरघोड़े में कुमार पाल राजा और रानी को एक विशेष बग्गी में बिठाया गया था। वरघोड़े में सैकड़ों जैन अजैन धर्मालुजन मौजूद थे। महामांगलिक महोत्सव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती,जीरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक, धर्म रत्न पार्श्वनाथ तीर्थ के अध्यक्ष रमेश चौधरी जमुनिया ,रंभावली तीर्थ के अध्यक्ष पारसमल लसोड, पारस गोपावत नीमच, भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर के ट्रस्टी विरेंद्र लोढ़ा, पारसमल मुरडिया नीमच,हरवार श्री संघ अध्यक्ष बाबूलाल जैन,कनगटटी श्री संघ राजेश सकलेचा सहित कई क्षेत्रों से जैन श्री संघों के पदाधिकारीयों ने शिरकत कर महामांगलिक ज्ञान गंगा में डुबकीयां लगाई। किसी ने कहा मैं तो धन्य हो गया तो किसी ने कहा मेरा जीवन सफल हो गया।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube