भीम आर्मी आजाद समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भानपुरा तहसीलदार महोदय और थाना प्रभारी से मुलाकात कर

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

परोनिया , व सातलखेड़ी उपस्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले शासकीय कर्मचारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाही करने,व ग्राम पंचायतो के शासकीय कर्मचारियों द्वारा शासकीय आईडी को प्राइवेट दुकानों पर देकर आम जनता से अवैध वसूली करने वालों व सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर तहसीलदार महोदय को आवेदन पत्र दिया जिसमें इन सभी मामलों में 30 मई तक कार्यवाही ना करने पर भीम आर्मी आजाद समाज द्वारा भानपुरा नगर बंद किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशाशन की रहेगी।

इस दौरान भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पवन जी रैदास भीम आर्मी मंदसौर पूर्व जिला अध्यक्ष, अर्जुन जी दकड़िया कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी मंदसौर विजय धमनियां भीम आर्मी,बालमुकन सूर्यवंशी पूर्व संभाग मीडिया प्रभारी भीम आर्मी, गुफरान पठान,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी मंदसौर, विनोद जी खेरलीया वरिष्ठ समाज सेवी
दीपक परमार जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी (युवा मोर्चा) तूफान परिहार विधानसभा अध्यक्ष, प्रकाश जी मंडावरिया राकेश गहलोत, तूफान गहलोत एवं कई कार्यकता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube