मंदसौर के बाद यूपी के गोंडा में बीजेपी नेता का वीडियो वायरल,

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

*मंदसौर के बाद यूपी के गोंडा में बीजेपी नेता का वीडियो वायरल, पार्टी कार्यालय में युवती संग अश्लील हरकत करते दिखे**गोंडा(up):-* मंदसौर में भाजपा नेता का वीडियो वायरल होने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि यूपी के एक नेता जी का एक और वीडियो वायरल हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष का यह वीडियो बीते 12 अप्रैल का बताया जा रहा है। पार्टी कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस विडियो को मुताबिक भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम 12 अप्रैल की रात 9.34 बजे अपनी सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार से पार्टी कार्यालय पहुंचते हैं। जिलाध्यक्ष को देखकर एक युवक उनसे मिलने पहुंच जाता है। वह युवक से गेट पर ही कुछ मिनट तक बात करते हैं और फिर वापस पलट कर अपनी कार का पिछला गेट खोलते हैं। गेट खुलते ही उसमें से एक महिला नीचे उतरती है और तेज कदमों से कार्यालय की सीढियों की तरफ चली जाती है। जिलाध्यक्ष भी उसके पीछे जाते हैं ओर फिर सीढियों पर ही उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए ऊपर चले जाते हैं। महिला भी उनके पीछे चली जाती है। करीब 5 मिनट से अधिक का यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में दिख रही महिला पार्टी कार्यकर्ता और जिला कार्यसमिति की सदस्य बतायी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी और संगठन में हड़कंप मचा है। वीडियो देखने वाला हर सख्रा जिलाध्यक्ष की गंदी पर सवाल उठा रहा है। फिलहाल नेता जी ने वीडियो को लेकर कहा है कि वो फर्जी हैं महिला कार्यकर्ता की तबियत खबर थी वो उसे सहारा देकर आराम के लिए कमरे में छोड़ने गए थे।।

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube