8 लाइन रोड पर अश्लील कृत वीडियो वायरल के आधार पर भानपुरा पुलिस ने किया मनोहर लाल धाकड़ को गिरफ्तार

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मंदसौर जिले भानपुरा के समीप 8 लाइन रोड पर हुए अश्लील कृत को लेकर काफी समय से यह घटना सुर्खियों में है 8 लाइन रोड पर अश्लीलकृत करते हुए महिला मित्र के साथ पुरुष का वीडियो वायरल हुआ था। वही यह वीडियो भानपुरा के करीब निमथुर के पास का बताया जा रहा है। यह वीडियो मंदसौर जिले के 8 लाइन होने के बाद काफी सुर्खियों में आया।इस वीडियो के आधार पर मामला भी काफी तेजी से बढ़ता देख, वहीं पुलिस भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अश्लील कृत वीडियो वायरल के आधार ,,, मनोहर लाल धाकड़ को गिरफ्तार किया ,,,वहीं पुलिस प्रशासन भी इस मामले को लेकर गंभीर दिख रही है और तुरंत आरोपी व्यक्ति को आज गिरफ्तार कर भानपुरा थाने में लाया गया,। आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं में मामला हुआ दर्ज एसडीओपी दिनेश प्रजापति सहित पुलिसआला अधिकारी की टीम मौजूद रही हुई आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तार किया

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube