पंकज़ बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।
सुवासरा(निप्र) सुवासरा जनसंघ के नेता, आनंद धाम तीर्थ पेढ़ी घसोइ के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री सुजानमल जैन का दीर्घायु में शनिवार कों सुबह 9 बजे निधन हो गया। श्री जैन का 90 वर्ष की आयु में निधन हुआ। वे धार्मिक प्रवर्ति के थे। शाम 4 बजे निवास स्थान से अंतिम यात्रा निकली। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मोक्षधाम पहुँची। मोक्ष धाम में शोकसभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्री जैन के द्वारा किये गए सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यो का स्मरण किया गया। शोक सभा को आनंद धाम तीर्थ पेढ़ी के सचिव कमल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार,स्वर्णकार समाज अध्यक्ष कमल सोनी, मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह तरनोद, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील मांदलिया, डॉ के आर पाटीदार, भाजपा नेता गोपाल काला, नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी सचिव धरमचंद जैन, परासली तीर्थ पेढ़ी सचिव प्रसन्न लोढ़ा, बालाजी गौशाला अध्यक्ष रमेश जैन,भगवानलाल पाटीदार, रामद्वारा धलपट,चोमैला सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी, मेडिकल ऑफिसर स्नेहिल जैन, अभय जैन,भेरूलाल छाजेड़ उज्जैन, ने संबोधित किया। यहां विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बलराम परिहार पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश जायसवाल नानू, सुवासरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मगनलाल सूर्यवंशी सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता आगे लावो समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी के अध्यक्ष पंकज बैरागी, कांग्रेस के अध्यक्ष भगवती लाल मोदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रसाद देवड़ा, सुवासरा नगर परिषद के पूर्व नपा उपाध्यक्ष अशोक धनोतिया, राजेंद्र मुनिया, अशोक गोस्वामी, अशोक जैन, बाबूलाल लोहार, दिनेश कुमावत, सुनील जैन, पंकज जैन, चिराग जैन, विमल जैन, विपिन जैन, उमेश सोनी, महादेव कुमावत, श्यामलाल गुप्ता, सतनाम डँग, कालूराम पाटीदार, हरिराम पाटीदार, सत्यनारायण टेलर, नरेंद्र मेहता, महावीर जैन, रमेश जैन, जैन समाज के अध्यक्ष सममरथ जैन, प्रदीप मेहता, राजेश मेहता, विजय मेहता, अभय भामावत, नवीन जैन, राजू दलाल, बाबूलाल जैन, गोपाल माली, नीरू वर्मा, भूरा भाई, पंकज जैन खेड़े वाला, अमर सिंह देवड़ा, कैलाश फरकीया, मनीष शर्मा, राजेश गुप्ता, टोकड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दूल्हे सिंह, देवपुरा पंचायत के पूर्व सरपंच गुमान सिंह, रवि चौहान, जगदीश फरक्या, गोविंद कुमावत, दीपक बैरागी, जगदीश राठौर, अर्जुन सिँह मेहर, मनीष मेहर, एवं धार्मिक संगठन के द्वारा भी श्रधांजलि दी गयी।