विधायक के गृह नगर सुवासरा मे सभी वार्डो मे अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा हाल वार्डो की सुध लेने की नपा के पास नहीं फुरसत। बारीश के मौसम नजदीक है गड्डे और नालियों की सफाई नहीं हुई

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पंकज़ बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।

सुवासरा (निप्र) सुवासरा नगर परिषद की नपा की बेरुखी के चलते वार्ड क्रमांक 14 में शारदा विद्या मंदिर परिसर के पास की गली में एक नाले मे गाय गिर गईं। जिसे बारे मे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सविता डॉक्टर बालाराम परिहार एवं नपा सीएमओ संजय सिंह राठौड़ एवं नपा इंजीनियर यश निगम को पूर्व में भी समाजसेवी एवं पत्रकार पंकज बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया था कि वार्ड क्रमांक 14 में पूर्व में यह नाला में तीन जगह शतीग्रस्त हो चुका इसके लोहे के जंगलो भी टूट चुके। वही पूर्व में कई बार इस गड्डे मे जीव जंतु गिर चुके है। परंतु सफाई कर्मचारी खाना पूर्ति करके यहां से चले जाते हैं। वहीं उसके बाद नपा के वार्ड क्रमाक़ 14 के पार्षद प्रतिनिधि संदीप वर्मा को भी कई बार वार्ड वासियों ने कहा है लेकिन उन्होंने भी अपना पलड़ा झाड़ते हुए अपना फर्ज नहीं निभाया। वही कल दिनांक 24-05-2025 वार शनिवार को समय प्रातः 11:00 बजे। जब पत्रकार पंकज बैरागी अपनी साइकिल से पेपर बांटने उसी वार्ड में निकले तो वहां देखा तो कुछ बच्चे लोग इस नाले के ऊपर खड़े हुए दिखे हुए। उन्होंने जाकर देखा तो वहां पर नपा के सफाई कर्मियों यहां पर एक गाय को निकाल रहे थे। वहीं सफाई कर्मियों दो तीन बार कोशिश की परन्तु बार-बार गाय वापस नाले में ही गिर रही थी। वार्ड वासियों का कहना है कि पूर्व मे भी कई बार गाय गिर चुकी है। लेकिन अभी तक नपा के कर्मचारी कुछ भी नहीं कर रहे हैं। अब देखना यह है कि विधायक हरदीप सिंह डँग के नगर क्षेत्र में कई वार्डो में इस तरह की समस्या चल रही है। जिसे नपा सुधारती है या युही अंधेरी नगरी चौपट राजा जैसा नपा का हाल चलता रहेगा। बारीश का मौसम आने वाला है नपा सभी वार्डो की गड्डे नालियों को सफाई करता है या अब देखना है कि नपा सभी वार्डो की की सुध लेता है या नहीं।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube