रमेश गुर्जर जिला ब्यूरो
नीमच /एक तरफ नीमच खनिज विभाग और राजस्व विभाग जिला कलेक्टर एसपी सभी मंदसौर जिले से हुई अवेध रेती खनन के खिलाफ बड़े एक्शन मुड़ में काम किया वही राजनीति के दबाव में केवल भागने और छूट फूट कार्यवाही अवेध खनन के माफियाओं पर की गई परंतु बड़ी कार्यवाही को मंदसौर की तरह नही की क्यू की मनासा विधायक के चहेते मंडल अध्यक्ष जिला जनपद सदस्य और ऐसे ही कई छोटे बड़े नेताओं द्वारा लगातार चंबल नदी में से फाइटर के जरिए रेती निकल कर कुंडला के 2 पाइट रेती निकल कर अवेध खनन कर रेती मनासा में सप्लाई कर रहे है इसी समय कलेक्टर द्वारा नाले तालाबों में गहरी करण से लगातार मनासा की सड़को पर हाई स्प्रिट 40 से 50 की स्प्रिट से फोड़ते मिट्टी के टैक्टर और सुबह सबेरे अवेध बालू रेत और काली रेत नदी की लेकर हाई स्प्रिट में वाहन दौड़ा रहे है जिसमे एक के पास भी रायल्टी नही मिलती और नही कोई धीरे चलते है ऐसा ही वाख्या सुबह आठ बजे मनासा रामपुरा बाय पास रोड पद्मनी रिसोड के पास टर्न पर अवेध खनन कर रेती लेकर आ रहे ओवर स्प्रिट में टर्न पर पलटी खा गया जिसमे जन हानि तो किसी को नहीं हुई परंतु रोड पूरी तरह खराब कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही ग्रुप में सूचना दी परंतु न पुलिस न खनिज न राजस्व भूभाग जागा और वह ट्राली सीधी कर अपनी बिखरी रेती को भर कर चले गए ऐसे सोता प्रशासन से क्या उम्मीद की जाए कब तक ऐसे ही विधायक के इसरे पर बेगुनाह लोग इन गुनाहों के आका राज करेंगे