इस कंपनी के अन्यत्र ठेकेदार द्वारा पहले तो पैसे दे रहा था परंतु 3 महा से आगे पीछे होने लगा और अब कंपनी छोड़ भाग नैकला ओर मजदीरो के रु अटक गए मामला तीन माह से उलझा परेशान मजदूरों द्वारा एसडीएम पावन बारिया और मनासा थाने में आवेदन दे रखा हैं ऐसे में अभी तक मजदूरों के रुपए फसे पड़े है और मजदूर चक्कर दर चक्कर लगा रहे है जानकारी मिली की 20 मजदूर डीबिल कंपनी के वहा गेट पर मजदूरी के लिए धरने पर बैठे है जेसे ही मजदूरों द्वारा नारे बाजी चालू की गेट गार्ड द्वारा अंदर आफिस में कंपनी मेनेजर तोमर को सूचना दी और तत्काल प्रभाव से दो लोगो को आफिस में बुलाया बात चीत में अभी सभी मजदूरों के हजारी कार्ड और अन्य कागज मांगे मजदूरों द्वारा अपने अपने सभी कागज कंपनी मेनेजर तोमर को दिए गए अब देखना है उन 35 मजदूर के मजदूरी का रुपए कितने समय में उन्हें मिलते है या मजदूरों द्वारा इसके बाद और कोई कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी
डीबीएल कंपनी में 37 मजदूरों के मजदूरी के और ठेके के 7 लाख 50 हजार बाकी
By starhindinewslive@gmail.com
Published On:
