नेत्रदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में आने लगी जागरूकताभाविप शामगढ़ का इस सत्र का प्रथम नेत्रदान हनुमंतिया में संपन्न

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

शामगढ़ जय
भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत मध्य रीजन शाखा शामगढ़ का इस सत्र का प्रथम नेत्रदान
ग्रामीण क्षेत्र हनुमंतिया के नंदराम पाटीदार के स्वर्गवास पश्चात कालूराम पाटीदार की प्रेरणा से उनके सुपुत्र दिनेश ,जगदीश पाटीदार एवं परिवारजनों की सहमति से ग्राम हनुमंत्या में संपन्न हुआ

नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया ने सफलतापूर्वक किया एवं नेत्र वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां पर दो लोगों को नेत्र रोशनी प्राप्त होगी
विदित है की परिषद का इस सत्र का यह प्रथम नेत्रदान था जो की शामगढ़ से 10 किलोमीटर दूर ग्राम हनुमंत्या में संपन्न हुआ भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया मुकेश दानगढ़ मुकेश पाटीदार सहित परिवारजन पाटीदार समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे भारत विकास परिषद ने दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube