कोर्ट परिसर में वकील की टेबल से हुए चोरी के संबंध में सबूत देने पर वे रंग सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी पुलिस से चोर की दूरियां गर्माया माहौल गुर्जर समाज हुआ एकत्रित

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश गुर्जर

नीमच/ नीमच जिला गुर्जर समाज एवम मनासा तहसील गुर्जर समाज के समस्त गुर्जर सरदार
कल मनासा न्यायालय में अधिवक्ता राकेश गुर्जर की टेबल से 1,70,000 रूपये की चोरी की घटना को लेकर मनासा पुलिस द्वारा दो दिन तक किसी समाज विशेष के दबाव मे दोषी के ऊपर अभी तक FIR (एफआईआर) नहीं लिखी गई जिसके विरोध में दोपहर 12 बजे गुर्जर समाज के द्वारा मनासा देवनारायण मंदिर परिसर हुई संपन्न
(पानी की टंकी अल्हेड़ रोड़) पर एकत्रित होकर आगे की योजना बनाई की गई उक्त घटना पर अगर मनासा पुलिस द्वारा दोपहर 1 बजे तक दोषी के खिलाफ FIR के लिए गुर्जर समाज द्वारा थाने का घेराव किया जिसमे मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के और समाज के बंशीलाल गुर्जर एडवोकेट पूर्व मंडी अध्यक्ष जिला जनपद सदस्य बगदीराम गुर्जर पूर्व सरपंच रामसिंग गुर्जर वर्तमान जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर और फरियादी राकेश गुर्जर के बीच बात हुई और थानेदार द्वारा 2 घंटे की मोहलत मांगी और जो जो साक्ष सीसीटीवी फुटेज सभी दिए गए खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा किसी चोर को पकड़ने की सूचना नही मिली

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube