जीरन में 27 मई से बहेगी श्री राम महिमा ज्ञान गंगा,तैयारियां जोरों पर

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दशरथ माली चीताखेड़ा

23 मई। समीपस्थ धार्मिक नगरी जीरन में श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस नौ दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन श्री रामकथा प्रवचन माला व अन्य आयोजन किये जायेंगे।
श्री श्याम मित्र मंडल जीरन ने बताया की श्री राम कथा महोत्सव आगामी दिवस 27 मई मंगलवार से 04 जून बुधवार 2025 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सामुदायिक भवन जीरन पर किया जा रहा है जिसमें नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रभु श्रीराम महिमा की ज्ञान गंगा प्रवचन में श्री राम सनातन धर्म प्रचारक के प्रतिक कथा मर्मज्ञ साध्वी पूज्या लक्ष्मी प्रिया पांडे श्री जी धाम अयोध्या उत्तर प्रदेश के मुखारविंद से प्रवाहित किये जाएंगे।
उक्त आयोजन श्री श्याम मित्र मण्डल जीरन के संयोजन में समस्त जीरन नगर वासियों की और से किया जा रहा है। पावन उद्धेश्यों को जन जन तक युवाओं को धर्म के प्रति जागरूक यह कथा मानवता का संदेश एवं सनातन धर्म के प्रचार के इस कथा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। कथा के आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।
इस नौ दिवसीय पुनीत आयोजन में श्रीराम महिमा कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के प्रथम दिवस 27 मई मंगलवार को बैण्ड बाजों और ढोल ढमाकों के साथ विजय हनुमान मंदिर से सुबह 7 बजे पौथी एवं कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से परिभ्रमण करती हुई कथा पंडाल पहुंचेगी। नौ दिवसीय कथा के दूसरे दिन 28 मई बुधवार को आशुतोष भगवान शिव विवाह, तीसरे दिन गुरुवार को श्री राम जन्म उत्सव, शुक्रवार को श्री राम बाल लीला प्रसंग, शनिवार को श्री राम -जानकी विवाह, 1 जून रविवार को श्री राम वनवास और केवट मिलन, 1 जून रविवार रात्रि 8 बजे श्री श्याम भजन संध्या और 3 जून मंगलवार को रात्रि 8 बजे सुंदरकांड पाठ सामुदायिक भवन चीताखेड़ा दरवाजा जीरन में, सोमवार को धर्म राज भरत चरित्र प्रसंग, मंगलवार को श्री राम – शबरी मिलन, कथा के अंतिम दिन 4 जून बुधवार को सुंदरकांड और श्री राम का राज तिलक प्रसंग के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव की महाआरती हवन-पूजन के साथ महाप्रसाद वितरण के पश्चात् कथा महोत्सव की पूर्णाहुति होगी। इस विशाल आयोजन में 1जून रविवार को श्री श्याम भजन संध्या एवं 3 जून मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन भी रखा गया है। श्री श्याम मित्र मण्डल जीरन के सदस्यों ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रतिदिन कथा प्रवचन प्रवाहित किए जाएंगे जहां पर पहुंचकर धर्म ज्ञान गंगा में स्नान कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube