सोशल मीडिया पर चल रहे आपत्तिजनक वीडियो पर भानपुरा थाने में हुई एफआईआर दर्ज

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

आज दिनांक 22 मई 2025 को भानपुरा थाने में सोशल मीडिया पर चल रहे 8 लाइन पर आपत्तिजनक वीडियो पर एक एफआईआर दर्ज की है वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग दिनांक 13 5 2025 समय 20. 26 बजे का होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आम व बीच रोड पर एक मारुति कंपनी की गाड़ी खड़ी हुई है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 14 सीसी 4782 है आम रोड पर उतरकर एक व्यक्ति व महिला भानपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले 8 लाइन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर असीलकृत करते हुए वह नगमा अवस्था में होकर खुलेआम कृत्य किया वीडियो को सर्च कर उक्त व्यक्ति की तसदीर करने पर व्यक्ति मनोहर लाल धाकड़ निवासी ग्राम बनी जिला मंदसौर वह अज्ञात महिला द्वारा 8 लाइन पर अश्लील कृत्य कर रागिरो को संकट भय का कार्य किया जाना प्रथम दृष्टिकोण अपराध होना पाए जाने पर भानपुरा थाने में अपराध पंजीबद्ध कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 285 3(5) मैं अफ़रद पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube