आज दिनांक 22 मई 2025 को भानपुरा थाने में सोशल मीडिया पर चल रहे 8 लाइन पर आपत्तिजनक वीडियो पर एक एफआईआर दर्ज की है वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग दिनांक 13 5 2025 समय 20. 26 बजे का होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आम व बीच रोड पर एक मारुति कंपनी की गाड़ी खड़ी हुई है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 14 सीसी 4782 है आम रोड पर उतरकर एक व्यक्ति व महिला भानपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले 8 लाइन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर असीलकृत करते हुए वह नगमा अवस्था में होकर खुलेआम कृत्य किया वीडियो को सर्च कर उक्त व्यक्ति की तसदीर करने पर व्यक्ति मनोहर लाल धाकड़ निवासी ग्राम बनी जिला मंदसौर वह अज्ञात महिला द्वारा 8 लाइन पर अश्लील कृत्य कर रागिरो को संकट भय का कार्य किया जाना प्रथम दृष्टिकोण अपराध होना पाए जाने पर भानपुरा थाने में अपराध पंजीबद्ध कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 285 3(5) मैं अफ़रद पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है
सोशल मीडिया पर चल रहे आपत्तिजनक वीडियो पर भानपुरा थाने में हुई एफआईआर दर्ज
By starhindinewslive@gmail.com
Published On:
