जीरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जीरन में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जगदीश देवड़ा का फूंका पुतला

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दशरथ माली –
चीताखेड़ा- 17 मई। मध्यप्रदेश में केबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कथित बेहुदा बयान के विवाद को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हेतु चलाया जा रहा अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जीरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को जीरन में सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहे पर शाम को जीरन थाना की भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आखिर जगदीश देड़ा का पुतला फूंक दिया।
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला फूंकने हेतु जीरन के सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहे पर शाम को कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां कार्यकर्ताओं से भी अधिक संख्या पुलिस की देखने को मिली। पुलिस की पूरी पैनी मुस्तैदी के बीच कांग्रेसीयों ने जगदीश देवड़ा के पुतले को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने फायरब्रिगेड से बुझाने की पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन पुलिस पुतले को आग से काबू पाते उससे पहले धूं-धूं कर जल गया। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, जगदीश देवड़ा मुर्दाबाद , भारतीय सैनिक के सम्मान में कांग्रेस मैदान में खूब लगाए गगन भेदी नारे।इस मौके पर जीरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद एक जवाबदार मुख्य पद उप मुख्यमंत्री पद पर पदस्थ होते हुए भी बड़बोलापन जगदीश देवड़ा के का कथित बेहूदा बयान पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं ऐसे हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। सेना का अपमान करना यही है इनका राष्ट्रवाद । भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही हैं। मंडलम अध्यक्ष राकेश मेरावत ने कहा भारतीय सेना का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर हरवार मंडलम अध्यक्ष गुलाबचंद जाट, पार्षद यशवंत सागवारिया, पुष्पेंद्र सिंह बन्ना, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामनारायण टिप्पू जाट, पूर्व पार्षद घनश्याम गायरी, शांतिलाल राठौर, सेक्टर अध्यक्ष रमेश पवार, सेक्टर अध्यक्ष पहलाद भानेज, मुकेश मेडीवाला, मनसुख भूत, जीतू बैरागी, दिलीप राठौड़ ,बद्रीलाल इंदौर, प्यार चंद अहिरवार, पहलाद राठौर, यशवंत पंचावत, दिनेश पंचावत सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में आभार युवा नेता पवन शर्मा ने माना ।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube