प्रदेश प्रवक्ता ,आम आदमी पार्टी विजय शाह के भाषण से भाजपा का नफरती चेहरा उजागर – इंजी

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नवीन कुमार अग्रवाल

गर्व है हमें संविधान प्रदत्त न्यायालय की त्वरित कार्यवाही पर
धारा 152 ,196 (1 ) (बी ) एवं 197 (1 ) में केस दर्ज करने का आदेश

नीमच /भोपाल। भारतीय सेना एवं देश की बहादुर बेटी के बारे में भाजपा के कद्दावर मंत्री विजय शाह ने जिस प्रकार का बयान अपने नफरती भाषण में दिया है उसका उल्लेख करना भी अपने आपको असभ्य मानना है और उस नफरत भरे भाषण का उल्लेख करना भी देशद्रोह की संज्ञा में आता है लेकिन उस नफरती मंत्री विजय शाह को इस प्रकार का भाषण देने के बाद भी शर्म नहीं आयी और न डबल इंजन की मोदी यादव सरकार के साथ ही सम्पूर्ण भाजपा के नेताओं एवं पदाधिकारियों को आई और वो ही लोग जब मंत्री शाह भाषण दे रहे थे तो उस नफरती मंत्री के नफरती भाषण पर तालियां बजा रहे थे जो की विजय शाह के साथ ही दोषी है और उन पर भी विजय शाह के साथ ही पुलिस रिपोर्ट दर्ज होना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐरा गैरा व्यक्ति इस प्रकार का नफरती बयान देने के पहले लाख बार सोचें और भारतीय सेना का एवं भारत की बेटी का अपमान न कर पाए।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवकल ने कहा की एक और भाजपा अपने आप को देशभक्त कहते हुए नहीं थकती दूसरी और उसके ही नफरती नेता धर्म मजहब के नाम पर भारतीय सेना की बेटी के ऊपर अशोभनीय एवं निंदनीय टिपण्णी करते नहीं थकते और सेना के मनोबल को तोड़ने का प्रयास करते है और मात्र अपने नेता की चरण वंदना करते नहीं थकते। जिस प्रकार से देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी एवं आतंकवादियों के बारे में सम्बन्ध जोड़कर मंच से अपमानजनक भाषण दिया है वो बढ़ा ही खेदजनक है और ऐसे नफरती मंत्री एवं उनका साथ देने वाले नेताओ जो वंहा बैठकर तालिया बजा रहे थे उनके ऊपर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
अग्रवाल ने कहा की भारतीय संविधान की जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है की जब ताना शाह सरकार ने 48 घंटो में कुछ नहीं किया और अपने मंत्री के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की तो माननीय न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेकर प्रदेश के डीजीपी को मंत्री शाह के खिलाफ 4 घंटे में विभिन्न धाराओं धारा 152 ,196 (1 ) (बी ) एवं 197 (1 ) में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। एक असली देशभक्त न भारतीय सेना का अपमान सह सकता है न भारतीय बेटी का अपमान सह सकता है क्योँकि देशभक्त भारतीयों को पुरे विश्व ने देखा है की जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ऊपर आक्रमण किया तो प्रुरा देश भारतीयता के रंग में रंगकर चाहे वो किसी भी धर्म मजहब या राजनितिक पार्टी का हो एक स्वर में सेना का होंसला अफजाई कर रहे थे और एकसूत्र में बंधकर देशभक्ति का जज्बा दिखा रहे थे और ऐसे समय पर मंत्री शाह इस प्रकार का नफरती भाषण देकर भाजपा के असली नफरती चेहरे को उजागर कर रहे थे जिसकी आम आदमी पार्टी घोर निंदा करती है और तत्काल मंत्री शाह को बर्खास्त कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने की मांग करती है । भारतवासी पहले ही सीजफायर से दुखी है और इस प्रकार के नफरती भाषण भारतीयों का एवं सेना का मनोबल तोड़ने का कार्य करते है इतनी समझ तो इन नफरती भाजपा के नेताओ में होना चाहिए ?
अग्रवाल ने कहा की हम मांग करते है कि तुरंत मंत्री शाह को बर्खास्त कर जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए और साथ ही उसके साथ जो व्यक्ति तालियां बजा रहे थे उन पर भी वैधानिक कार्यवाही होना चाहिए तभी भारत की बेटी को न्याय मिलेगा और देश के नागरिको का आक्रोश कम होगा। हम प्रदेश सरकार को आगाह करते है की कार्यवाही न होने पर आम आदमी पार्टी प्रदेश में जगह जगह भाजपा के नफरती नेताओं के पुतले दहन करेंगी।

इंजी नवीन कुमार अग्रवाल
प्रदेश प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी ,मध्यप्रदेश
9826270178

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube