हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारीयो मित्रों से मिलने पहुंचे नगर कांग्रेस के वरिष्ट नेता व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता गण

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

झांतला निप्र ((रतनलाल सोलंकी))
आज दिनांक 08/05/2025 को रतनगढ़ कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता गण पिछले 3 दिन से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी मित्रों द्वारा धरना स्थल नगर पंचायत रतनगढ़ प्रांगण में सभी सफाई कर्मचारियों मित्रों से मिले वह उनकी समस्या सुनी व सफाई कर्मचारियों द्वारा एक ज्ञापन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया उपस्थित कांग्रेस जनों ने अस्वस्थ किया कि आपकी समस्या को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महोदय जीतू पटवारीजी, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, माननीय मुख्यमंत्री जी, नगरीय प्रशासन मंत्री जी, एवं जिला कलेक्टर महोदय , के मध्य ज्ञापन के माध्यम से अग्रेषित किया वह शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की जाएगी तत्पश्चात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा समस्त सफाई कर्मचारी मित्रों के सामने मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जी से फोन पर चर्चा कर समस्या से अवगत कराया वह रतनगढ़ नगर के सफाई कर्मचारी गण हड़ताल पर होने के कारण पूरे रतनगढ़ शहर में गंदगी की भरमार हो रही है जहां देखो वहां गंदगी ही गंदगी हो रही है जिससे ना तो शासन और ना प्रशासन का ध्यान आकर्षित हो रहा है जबकि कुछ दिनों से बे मौसम बारिश हो रही है जिससे कि गंदगी इतनी फैल रही है जिससे पूरी नगर की जनता को भारी नुकसान वह बीमारियां झेलनी पड़ सकती समझ से कांग्रेस कार्यकर्ता गण नगर परिषद सफाई कर्मचारियों की समस्या सुनकर नगर परिषद से पैदल चलकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहां माननीय कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निवेदन किया की सफाई कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान अगर किया इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा, वरिष्ठ नेता धीरज व्यास, ,शंभू भाई चरण, सुभाष व्यास, लखन भाटी, आजद शाह, भंवरलाल सोलंकी, कमल छपरीबंद, अर्जुन बैरागी, मुजीब भाई रहमान, मलकीत सिंह सरदार, लच्छू भाई पार्षद, रामस्वरूप सोलंकी, अंकित शर्मा, कादीर खान, ताहिर राव बोहरा, मेघराज सोनी, जाहिद अंसारी, इब्राहिम बोहरा, शिवलाल भील, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube