सुख कंठो की प्यास बुझाने के लिए वर्मा परिवार द्वारा वाटर कूलर का शुभारंभ कन्या शाला परिसर सुवासरा में किया गया

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पंकज़ बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।

सुवासरा (निप्र)
सुवासरा नगर में तहसील रोड स्थित शासकीय प्राथमिक कन्याशाला परिसर कार्यालय में वर्मा परिवार सुवासरा द्वारा वार्ड क्रमांक 5 निवासी वर्मा परिवार के समस्त सदस्य गणों ने
पूर्व विधायक दादा स्व.आशाराम वर्मा सुवासरा और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय मथुरा भाई वर्मा की प्रेरणा से बड़े स्व.गिरीश वर्मा (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) व स्व.पिताजी स्वर्गीय रामलाल वर्मा ,अंकल स्व.ओमप्रकाश वर्मा,बड़े भाई स्व.पुष्पेंद्र वर्मा (पिंटू) ,छोटे भाई स्वर्गीय रोहित वर्मा की पुण्य स्मृति में नंदनी वर्मा व गुलशन वर्मा एवं समस्त वर्मा परिवार द्वारा इन सभी पुण्य आत्माओं की पुण्य स्मृति में दिनांक! 05/05/2025 वार सोमवार को प्रातः 11:00 वाटर कूलर का सूखे कंठ की प्याज बुझाने के लिए यह वाटर कूलर लगाया गया जिसमें जन, पूर्व जन प्रतिनिधि ,धार्मिक, राजनीतिक और समाज जनों ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता रखने वाले सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालराम परिहार ,सुवासरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भगवती टेलर,
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा दिल्ली के प्रचार मंत्री देवीलाल फरक्या,
सुवासरा नगर के किंग ऑफ ओल्ड पलासिया रिद्धि सिद्धि के दाता गजानंद जी के सेवक रामगोपाल सोनी ,समाज सेवी पंकज बैरागी , सीनरी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के अधीक्षक राजेंद्र मंडे, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के के अधीक्षक गुमान लाल कच्छावा, पन्नालाल भरतुनिया,तेजू बागड़ा,गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ सदस्य गेंदमल तेलर,मोहनलाल मेहर,प्रकाश छजलानी,राजेश गुप्ता,मोहन पारीक, अभय जैन , हेमु सोनी, विनोद कुमावत ,शिक्षक दिनेश पुरोहित, शिक्षक रमेश सूर्यवंशी, शिक्षक राकेश वर्मा शामगढ़ ,
सुवासरा नगर परिषद की सभापति श्रीमती उषा वर्मा,आनंद शर्मा ,शुभम चौधरी ,राहुल जैन ,भूपेंद्र मेहता , भूपेंद्र वर्मा ,लोकेंद्र वर्मा ,राजू भारतूनिया और भी कई समाज जन मौजूद थे कार्यक्रम का सफल संचालन अभय जैन ने किया अंत में आभार सीतामऊ जनपद पंचायत के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्याम लाल वर्मा ने मानाl

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube