गोकुल ग्राम और भेरुनाथ की नगरी झांतला में मात्र पंचायत सचिव की हठधर्मिता के चलते ग्राम की जो हालत हो रही है वो किसी से छिपी नहीं है न ही कोई़ सफाई है न ही किसी गरीब को कोई न्याय मिल रहा है जो पात्र लोग है उन्हे किसी प्रकार की शासन की कोई सुविधा नहीं मिल रही है कोई इस संबंध में सचिव से बात करने जाता है तो सचिव उससे तमीज से बात भी नहीं करता है इसके पहले भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए जबकि शासन विधायक महोदय ने यहां बहुत विकास की राशि दी लेकिन नौकर शाही ने मामला बिगाड़ दिया है इस सचिव की पूर्व की पंचायतों की रिपोर्ट भी अच्छी नहीं है लेकिन मिलीभगत से इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होती है पूर्व c m श्री वीरेन्द्र कुमारजी सकलेचा के बगीचे तक में सफाई नही है जो की पंचायत के सामने स्थित सफाई के नाम से ग्राम पंचायत की जनता से पैसा वसूला जाता है लेकिन सफाई के नाम पर धरातल पर जीरो है पुर पंचायत क्षेत्र में कचरा नाली सारी चौंक पड़ी हुई है पूरी पंचायत क्षेत्र में जिस वार्ड में देखो कचरे का अंबार लगा हुआ सफाई के पैसे डायरेक्ट अपनी जेब में जा रहे हैं और जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है लोगो को इंदिरा आवास नही मिल रहा है जो की पात्र है बहुत सारे ऐसे लोगो को सुविधा दे दी जो की पात्र नहीं है जब कोई शिकायत की बात करता है तो सचिव कहता है की मैं नही डरता जाओ शिकायत करदो अतः शासन के उच्च अधिकारियों विधायक महोदय से निवेदन है कि ऐसे भ्रष्ट निकम्मे तानाशाह को यहा से हटाकर अन्यत्र किया जावे ता कि आम जनता को उचित न्याय मिले सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती
सिंगोली तहसील के ग्राम झा़ंतला विकास का कहीं से कहीं नामो निशान नहीं ग्रामीण हो रहे हैं परेशान मूलभूत सुविधा से वंचित है ग्रामीण
By starhindinewslive@gmail.com
Published On:
