समर्थको का उमड़ा जन सैलाब और बधाइयों का लगा ताँता।
पंकज बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।
सुवासरा (निप्र) सुवासरा नगर निष्ठा वान कार्यकर्ता एवं धरतीपुत्र छोटी काशी से पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय नानालाल पाटीदार के पुत्र सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 से पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के बड़े पुत्र सरल,सहज,ईमानदार व्यक्तित्व के धनी,युवाओं के चहेते,सुवासरा विधानसभा की आन बान शान, किसान पुत्र एवं मंदसौर जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार का जन्म दिवस दिनांक 30 अप्रैल वार बुधवार को सुवासरा नगर के पुराना बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर रीद्धि सिद्धि विनायक के दाता मंदिर पर उनके के समर्थकों के द्वारा उनका जन्मदिन शाम 7:30 बजे, रिद्धि सिद्धि के दाता गजानन गणपति की विधि विधान तरीके से अर्चना करने के बाद ढोल धमाके आतिशबाजी के साथ उनके समर्थकों ने उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया। डॉ विजय पाटीदार जैसे मिलनसार व्यक्तित्व के धनी का जन्मदिन मनाने का अवसर हमें कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ है। रिद्धि सिद्धि के दाता विनायक गजानन गणपति से हम इनके लिए आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वहीं उनकी लंबी उम्र की भी हम कामना करते हैं। वही कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले सुवासरा नगर परिषद के राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि भाजपा युवा नेता दिलीप कुमावत, भाजपा के वरिष्ठ नेता भवानी शंकर गुप्ता, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर अकरम खान पठान, सुवासरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भगवती लाल टेलर, जनपद सदस्य प्रकाश सोलंकी जमुनिया, सुवासरा नगर परिषद के पूर्व एल्डरमैन मुकेश गुप्ता, समाजसेवी रामगोपाल सोनी, दिनेश धनोतिया,भवानी शंकर डबकरा, भाजपा नेता अनिल रत्नावत, पूर्व पार्षद राम गोपाल चौधरी, राकेश सोनी, भाजपा नेता चेतन चौधरी, भूपेन तिवारी, डॉक्टर शंकर मेहर, ग्राम पंचायत बर्डीया के सरपंच दरबार सिंह तंवर, दानू सिंह गुर्जर डाबला, महेश अशोक सूर्यवंशी, तेजस सिंह परली राजेश जायसवाल, सुधीर खुराना, और भी अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी।