पंकज बैरागी रिपोर्टर सुवासरा)
सुवासरा(निप्र)सुवासरा नगर में पुराना बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर पूजा स्वीट पर सुवासरा नगर परिषद के राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि भाजपा युवा नेता दिलीप कुमावत के नेतृत्व में मंदसौर जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर विजय पाटीदार का जन्म दिवस साय 4:30 बजे पुराना बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के द्वारा पूजा स्वीट पर मनाया गया वहीं उनके जन्मदिन पर मुंह मीठा करवाकर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए आने वाले वाले उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की और ईश्वर से उनके लिए लंबे उम्र की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी जिसमें शुभकामनाएं देने वाले भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष एवं सुवासरा के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जीएस पटेल पूर्व जनपद सदस्य मेहरबान सिंह रेटडी लकवा ग्राम पंचायत के उपसरपंच भारत सिंह गुर्जर भाजपा के युवा नेता फूल सिंह राठौर सुवासरा नगर परिषद के सभापति राकेश सोनी युवा नेता दशरथ गुजर घसोई, ढोढरग्राम पंचायत के सरपंच मेरबान सिंह, पीरुलाल धाकड़ और भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे।