पंकज बैरागी रिपोर्टर सुवासरा।
सुवासरा (निप्र )पशुपतिनाथ की नगरी एवं दशपुर की नगरी मंदसौर में स्थानीय वार्ड क्रमांक 4 स्नेह नगर मंदसौर में श्रीमती माधवी अशोक कुमार बैरागी कोर कमेटी मंदसौर के द्वारा संरक्षक ने अपनी बिटिया श्रीमती मेघा बैरागी का जन्मदिन पर पक्षियों के लिए जल पात्र नगर में जन्म दिवस पर बांटे गए और ईश्वर से उनके लंबे उम्र की कामना करते हुए खुशियां मना कर उन्हें मीठा मुंह करवा कर सभी इसमें नगर की मातृशक्तियों ने आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं की। उक्त आशय कि जानकारी समाजसेवी पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी