खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद में भी नहीं रुक रहे हैं रेत माफिया
आखिर किसके संरक्षण में चल रहे हैं यह रेत माफिया क्यों करवाई नहीं कर पा रही है खनिज विभाग और अधिकारी
पिछले कुछ समय में मंदसौर और नीमच की खनिज विभाग ने तपा तोड़ कार्रवाई करी है लेकिन इसमें
लेकिन जब मंदसौर जिले की खनिज विभाग कार्रवाई करते हैं तो मंदसौर के लोग नीमच जिले में आ जाते हैं और नीमच खनिज विभाग कार्रवाई करती है तो वह मंदसौर जिले में फरार हो जाते हैं आखिर कब तक इस तरीके का मामला चलेगा मंदसौर और नीमच खनिज विभाग एक साथ संयुक्त कार्रवाई कर कर
इन्नते माफिया को खत्म क्यों नहीं करते
आखिर कब तक खनिज विभाग और अधिकारी दबाव में काम करेंगे देखना यह है कि फिर कब करवाई होती है या एक तरफ होती है या फिर मंदसौर और नीमच जिले की टीम मिलकर संयुक्त कार्रवाई करती है