अफीम तोल के नारकोटिक्स ब्यूरो कमरे से दरवाजा तोड़ लिकाला पुलिस किया मृग कायम

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नीमच के कैंट थाना क्षेत्र के अफीम तौल केंद्र पर तैनात केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उप निरीक्षक अजय कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को मौत हो गई है। वे तौल केंद्र के पास मेडिकल कॉलेज के सामने होटल आम्रपाली में ठहरे हुए थे।

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे अधिकारी

सुबह जब अधिकारी नहीं उठे, तो नारकोटिक्स विभाग के अन्य अधिकारी दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे। उन्होंने अजय कुमार को मृत अवस्था में पाया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सुबह करीब 10 बजे शव को जिला अस्पताल ले जाया गया।

कमरे में मिले उल्टी के निशान

होटल के कमरे की जांच में उल्टी के निशान मिले हैं। इससे उप निरीक्षक के किसी जहरीले पदार्थ के सेवन करने की आशंका है। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की जा रही है। मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।

टीआई बोलीं- मामले की हो रही है जांच

कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि शहर के अम्रपाली होटल में सीपीएस पद्धति के तहत अफीम के डोडो का तौल चल रहा है। तौल केंद्र पर नारकोटिक्स सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शुक्ला रुके हुए थे। जो रात को खाना खाने के बाद सोए थे। सुबह तक उठे नहीं। कमरे में उनका शव मिला, पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। आगे जो भी पाया जाएगा उचित कार्रवाई की जाएगी।

टीआई ने कहा कि मामला संदिग्ध है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। कमरा अंदर से बंद था, नारकोटिक्स के अन्य कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर बॉडी निकालकर एम्बुलेंस में रख दी थी। पुलिस ने पर कमरा सील करवाया है। आगे की जांच की जा रही है।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube