पॉलिटेक्निक कॉलेज में विशेष नशा मुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नीमच 26 अप्रैल 2025 मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2025-26 के तहत जिले म 22 से 26 अप्रैल 2025 तक विशेष नशा मुक्ति सप्ताह आयोजित किया गया। इसी क्रम में 26 अप्रैल 2025 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नीमच में विशेष नशा मुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जावद, विनोद कुमार पाटीदार ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जीवन में संयम एवं अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने सहज एवं सरल भाषा में विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नशे को एक गंभीर सामाजिक बीमारी बताया और इससे दूर रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने विद्यार्थियों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य विधिक प्रावधानों के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने योग, प्राणायाम तथा ज्ञान के माध्यम से चित्त को एकाग्र करने के उपायों पर भी मार्गदर्शन प्रदान दिया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी, प्रवीण कुमार ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) की विभिन्न योजनाओं जैसे विधिक सहायता एवं सलाह योजना, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन 15100 तथा पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य संजय विश्वकर्मा, प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube