जी हां राजस्थान के झालावाड़ के डग से एक खबर निकल कर सामने आई जहां एक शादी समारोह चल रहा था उसने एक फोटोग्राफर को गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने गोली मार दी फोटोग्राफर की हुई मौत। डग क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटनास्थल पर
आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की
झालावाड़ 24 अप्रैल। झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में गोलीबारी में युवक की हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ व पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से समझाइश की। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया है कि इस घटनाक्रम में कठोर कार्यवाही करते हुए हमलावरों के विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार हमले के बाद जिस वाहन से हमलावर भागे हैं वह वाहन एवं एक हमलावर को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्त में ले लिया है।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,,
दशरथ माली/अज़ीमुल्ला खान