पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा ग्राम करमासन हटा (थाना बलदेवगढ़) में आमजन से किया जनसंवाद

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी

पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यावरण सरंक्षण अभियान अंतर्गत किया वृक्षारोपण

कार्यक्रम में जिला विधिक अधिकारी,जिला अग्रणी बैंक अधिकारी,स्वबालंबन समिति के सदस्य सहित ग्राम के आमजन ,महिलाएँ,छात्राएं,पत्रकारगण,जनप्रतिनिधि हुए शामिल

दिनांक 25/04/2025 को थाना बलदेवगढ़ अंतर्गत ग्राम करमासन हटा में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा ग्राम के गणमान्य नागरिक,पत्रकारगण एवं आम जनता के बीच जनसंवाद किया गया। जिसमें जिला विधिक अधिकारी,जिला अग्रणी बैंक अधिकारी,स्वावलंबन समिति के सदस्य,थाना बलदेवगढ़ का स्टाफ,जिला महिला शाखा एवं साइबर शाखा के पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।

जनसंवाद में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि परिवार एवं समाज में नशा मुक्ति हेतु परिवार की माता बहनों की प्रतिबद्धता आवश्यक है साइबर अपराध क्या हैं इनसे बचने के तरीको की जानकारी दी गई साथ ही टीकमगढ़ पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता हेतु चलाए जा रहे जिला स्तरीय अभियान की जानकारी देते हुए इनसे जुड़ने की सभी से अपील की गई ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसंवाद में उपस्थित छात्राओं द्वारा अपने करियर के संबंध में जानकारी मांगी गई जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तार व सरल तरीके से समझाया गया ।साथ ही आमजन को नशे से दूर रहने,यातायात नियमों का पालन करने,महिलाओं का सम्मान करने की भी अपील की ।क्षेत्रवासियों द्वारा श्रीमान का धन्यवाद किया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्रवासियों को निष्पक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण सरंक्षण हेतु चलाए जा रहे जिला स्तरीय अभियान अंतर्गत उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं ग्राम के लोगों के साथ “वृक्षारोपण “ किया एवं सभी से वृक्षारोपण करने की अपील की ।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला विधिक अधिकारी श्री अनुज चंसोरिया,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री दिलीप पांडे,जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री कैलाश नारायण आर्य,थाना प्रभारी बलदेवगढ़ निरीक्षक रवि गुप्ता,सरपंच श्री नन्दलाल लोधी,स्वावलंबन समिति के सदस्य ,ग्राम के गणमान्य नागरिक,महिलाएँ,छात्राएं,आमजन सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने में पुलिस का सहयोग करने की अपील आमजन से की है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले में लगातार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे*

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube