दुग्‍ध समितियों से अधिकाधिक पशुपालकों को जोड़कर दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाए- चंद्रा

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नीमच दुग्‍ध समृद्धि अभियान से सशक्‍त बनेंगे दुग्‍ध उत्‍पादक, मजबूत होंगी दुग्‍ध समितियॉं
कलेक्‍टर ने दुग्‍ध समिति सदस्‍यों, पशुपालन, कृषि, सहकारिता एवं डेयरी विभाग की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 25 अप्रेल 2025, जिले में दुग्‍ध समितियों से अधिकाधिक पशुपालकों को जोड़कर दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाए। जिससे, कि पशुपालकों की आय में वृद्धि हो और दुग्‍ध समितियॉं सशक्‍त बने। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले की दुग्‍ध समितियों, पशुपालन, कृषि, सहकारिता एवं डेयरी विभाग की बैठक में नीमच दुग्‍ध समृद्धि अभियान पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्‍टर ने दुग्‍ध समितियों के सदस्‍यों की संख्‍या बढाने, नये पशुपालकों को समितियों से जोड़ने, नई दुग्‍ध समितियों का पंजीकरण करवाने, पशुपालकों को केसीसी उपलब्‍ध कराने, पशुपालन में नस्‍ल सुधार एवं उन्‍नत नस्‍ल के पशुपालन को बढाने, पशुपालकों को पशुओं को रोगमुक्‍त रखने के लिए टीकाकरण पर विशेष ध्‍यान देने तथा पशुओं के बेहतर पोषण के लिए पोषण प्रबंध प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में बताया गया, कि नीमच दुग्‍ध समृद्धि अभियान के तहत वर्तमान में संचालित 112 दुग्‍ध समितियों की संख्‍या बढाकर 200 करने का लक्ष्‍य रखा गया है। जिले में बंद 88 दुग्‍ध समितियों को पुन: क्रियाशील किया जाएगा। इनमें से 38 समितियों को पुर्नजीवित करने, 50 नई समितियों को गठित करने, दुग्‍ध समितियों के सदस्‍यों की संख्‍या 4640 से बढाकर 6610 करने, वर्तमान में 14 मिल्‍क रूट को बढाकर 20 मिल्‍क रूट करने, वर्तमान में केसीसी धारक 1300 पशुपालकों की संख्‍या बढ़ाकर सभी 4958 पात्र पशुपालको को केसीसी उपलब्‍ध करवाने, औसत दुग्‍ध संग्रहण प्रति समिति 95 लीटर प्रति दिन से बढ़ाकर 156 लीटर प्रति दिन करने तथा कुल दुग्‍ध संग्रहण 11 से 12 हजार लीटर प्रतिदिन से बढाकर 20 से 22 हजार लीटर प्रति दिन करने, दुध प्रदाय करने वाले पशुपालकों की औसत संख्‍या प्रति समिति 20 से बढाकर 25 करने का लक्ष्‍य रख कर कार्य किया जा रहा है।
कलेक्‍टर ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया,कि वे पात्र दुग्‍ध समितियों के पात्र सदस्‍यों को कृत्रिम गर्भाधान (एआई) करने का प्रशिक्षण दिलवाए, जिससे वे ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर अपनी आय भी बढा सकें। कलेक्‍टर ने समिति सदस्‍यों को उन्‍नत नस्‍ल के दुधारू पशु उपलब्‍ध करवाने हेतु शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube