नीमच। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार हिंदी ख़बरवाला के पत्रकार साथी राजेश प्रपन्ना पर जानलेवा हमला, ठेकेदार ओम भाटी ने किया चाकू से हमला, कलाई और पेट में गम्भीर चोट, जिला चिकित्सालय में ले जाया गया। भोलियावास मेन रोड पर मकान निर्माण के लेनदेन की बात पर हुआ विवाद, वारदात के बाद ओम भाटी फरार।हालत गंभीर बताई जा रही है जिला अस्पताल से प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली चचोर