टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी
सपा__पलेरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरेनिया के अंतर्गत छिदारा गांव में मैं शासकीय माध्यमिक स्कूल के दोनों कमरों में भरा भूसे की जानकारी समस्त ग्राम वासियों ने सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव को दी तो तुरंत पलेरा तहसीलदार को आवेदन दिया। और कहा बच्चों के भविष्य को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावा करती है। लेकिन गांव में सच्चाई और हकीकत कुछ और है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है। जब बच्चों को शिक्षा नहीं मिलेगी ।तो उनके उज्जवल भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी सपा। राजकीय भूमि पर जाली लगाकर कब्जा और स्कूलों के दोनो कमरों मैं भूसा रखना अन्याय है। प्रशासन जल्द से जल्द भूसा रखने वालों के खिलाफ जिसमे पुष्पेंद्र सिंह , राजेंद्र सिंह, कृष्ण पाल सिंह, भूरी राजा कानूनी कार्रवाई करे। और स्कूल के दोनो कमरों में रखे भूसा को खाली करवाए। यदि स्कूल के दोनो कमरों मैं रखे भूसा खाली नहीं होता है। तो समस्त ग्रामवासी और सपा मिलकर उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव, समाजवादी पार्टी छात्र सभा जिला अध्यक्ष काजल यादव, सपा जिला महासचिव रहीश अहिरवार, पप्पू आदिवासी, गणेश रैकवार, रोहित, रामरतन , रीतेश, कृपाराम,नितेश , धीरेंद्र,अनिल, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।