टीकमगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेंद्र सिंह लोधी
जिला पंचायत टीकमगढ़ अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जम्मू मश्मीर के पहलग्राम में आंतकी हमले के लिए निंदा प्रस्ताव पास करते हुए हमले में मृत हुए नागरिकों के लिए मोन रखा गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह द्वारा एनआरएलएम (आजीविका मिशन) योजना अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह दुर्गा स्वसहायता समूह एवं गणेश स्वसहायता समूह के अध्यक्ष/सचिव को सीसीएल की राशि 30000/- प्रति को चैक प्रदाय किया गया।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन का सीधे प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री मोहनलाल अहिरवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र पस्तोर, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री मनीष जैन, जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण श्री कपिल जैन, लेखाधिकारी श्री रूपेन्द्र जैन, कार्यालय अधीक्षक श्री मुन्नालाल मिश्रा एवं शासकीय सेवक उपस्थित रहे।