ब्यूरो रिपोर्ट सत्यनारायण बैरागी
मंदसौर जिले के भानपुरा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा गुरुवार शाम 5:00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर के सीबीएसई बोर्ड के तहत बनने वाले विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे । उन्होंने भूमि पूजन करने के पश्चात मंच पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुई घटना पर कहा देश की जनता चाह रही है कि सरकार ईट का जवाब पत्थर से दे और सात जन्म तक आतंकवादी आंख उठाकर नहीं देखें । उन्होंने कहा कि आजकल के परिवेश में हमारे घर में बच्चे क्या कर रहे हैं कहां जा रहे हैं कहां पढ़ रहे हैं इस विषय में परिवार जनों को विशेष ध्यान देना चाहिए ।सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि पहलगाम की घटना दुश्मनों के बढ़ते हुए आकार का मूल्यांकन है सरकार इस पर जल्द कठोर से कठोर कदम उठाएगी
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता