माननीय कलेक्टर महोदय श्री विवेक श्रोतिय जी के निर्देश

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टीकमगढ़ संवाददाता धर्मेंद्र सिंह लोधी

अनुसार अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति भारती देवी मिश्रा जी तहसीलदार श्रीमति अंबितका तिवारी जी मप्र जन अभियान परिषद शासकीय निकाय सदस्य डाक्टर श्रीमति जया श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति शालिनी मिश्रा संभाग समन्वयक श्री दिनेश उमरैया जी जिला समन्वयक डाक्टर श्री सुनील कटियार के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बल्देवगढ़ के सभागार में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री जी का लाई्व प्रसारण सुना गया। वहीं आंतकवादी घटना में शहीद परिवार के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।घटना के विरोध में निंदा प्रस्ताव आज की सभा में रखा गया। इसमें बाद जल गंगा संबर्धन अभियान के तहत सामूहिक श्रमदान विंध्यवासिनी घाट पर रखा गया । जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति शालिनी मिश्रा समाजसेवी श्री नंदू चौरसिया विकास खंड समन्वयक ललित शर्मा जी। नवांकुर संस्था प्रमुख श्री मंगल सिंह यादव परामर्शदाता श्री मनोज सक्सेना श्री द्वारका तिवारी श्री अवधेश शुक्ला श्री अखिलेश श्रीवास्तव हाईड्रोजियोलाजिस्ट श्री आशीष सेन एग्रीकल्चर एक्सपर्ट श्री योगेन्द्र सिंह इन्दौरिया छात्र श्री नरेन्द्र सिंह राजा श्री विनोद मिश्रा श्री श्रेयस जैन श्री संतोष रैकवार श्री रामचरण बंशकार श्री दिनेश रैकवार श्री सुजान सिंह श्रीमति साक्षी सोनकिया श्रीमति रचना लोधी श्रीमति आरती अहिरवार श्री मनमोहन शुक्ला श्री कैलाश सोनकिया श्री फूलचंद ्लोधी सहित सभी बीएसडब्ल्यू एम् एस डब्ल्यू छात्रों परामर्शदाता श्री मनोज सक्सेना श्री द्वारका तिवारी श्री अखिलेश श्रीवास्तव श्री अवधेश शुक्ला ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्यों सामुदायिक कार्यकर्ता ने सहभागिता की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथि द्वारा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। आभार प्रदर्शन श्री नरेंद्र जैन पी सी ओ जनपद पंचायत बल्देवगढ़ द्वारा किया गया।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube