मानसा से रमेश गुर्जर की रिपोर्ट
नीमच 24 अप्रेल 2025, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अल्प प्रवास पर गुरूवार को नीमच पहुंचे। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने गांधी वाटिका रोड़ नीमच स्थित एक नवीन परिधान शौरूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद भोपाल रघुनंदन शर्मा, विधायक दिलीप सिह परिहार, विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू, विधायक जावरा राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक निम्बोहडा श्रीचंद कृपलानी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीमच सज्जन सिह चौहान, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा एवं श्रीमती वंदना खण्डेलवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।