उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा ने नीमच में किया परिधान शौरूम का शुभारंभ

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मानसा से रमेश गुर्जर की रिपोर्ट

नीमच 24 अप्रेल 2025, प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा अल्‍प प्रवास पर गुरूवार को नीमच पहुंचे। उप मुख्‍यमंत्री देवड़ा ने गांधी वाटिका रोड़ नीमच स्थित एक नवीन परिधान शौरूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व राज्‍यसभा सांसद भोपाल रघुनंदन शर्मा, विधायक दिलीप सिह परिहार, विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू, विधायक जावरा राजेन्‍द्र पाण्‍डेय, विधायक निम्‍बोहडा श्रीचंद कृपलानी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष नीमच सज्‍जन सिह चौहान, नीमच न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा एवं श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube