सुवासरा* | 23 अप्रैल 2025
सुवासरा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुखबिर की सूचना पर 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरिल तथा एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में की गई।
मुखबिर से मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की ग्रे रंग की इगनिस कार से डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना सुवासरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में उप निरीक्षक हेमंत शर्मा एवं पुलिस टीम द्वारा 22 अप्रैल 2025 को गरोठ-उज्जैन फोरलेन पर नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदेहास्पद बिना नंबर की ग्रे रंग की इगनिस कार को रोका, जिसमें तलाशी लेने पर काले रंग के 5 प्लास्टिक के कट्टों में 100 किलो ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया।
आरोपी तस्कर गिरफ्तार
गाड़ी चला रहे आरोपी की पहचान प्रधान सिंह पिता उमराव सिंह सौ.राज. निवासी ग्राम लोगनी, थाना सीतामऊ के रूप में हुई है। आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 118/25 धारा 8/15 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ कर मादक पदार्थ के स्रोत और आपूर्ति चैन की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस रिमांड पर चल रही पूछताछ
आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के माध्यम से अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना सुवासरा की टीम का सराहनीय योगदान
इस पूरी कार्रवाई में थाना सुवासरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति एवं उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की है और ऐसे ही त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए प्रेरित किया है।
यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से भविष्य में ऐसी तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की उम्मीद की जा रही है।