रिपोर्टर दशरथ माली चीताखेड़ा
22 अप्रैल। अवतारी लोकदेवता माली मौहल्ले में स्थित 150 साल पूराना अतिप्राचीन भगवान श्री खाखर देव
जी मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में मंदिर जिर्णोद्धार एवं खाखर देव प्रतिमा का 2 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आज दिवस 23 अप्रैल 2025 बुधवार को मंडल देव स्थापना,पूजन, हवन-यज्ञ,अन्नाधिवास, मूर्ति अभिषेक के साथ श्री गणेश हो रहा है।
उपरोक्त जानकारी
खाखर देव मंदिर के पूजारी ( भोपा) पेंटर कैलाश माली एवं समिति के वरिष्ठ पूर्व उप-सरपंच रतनलाल माली, मेघराज माली ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि यहां पर धरती पर रेंगने वाले जानलेवा जहरीले सांप के दंश से पीड़ितों के शरीर में फैले विष
(जहर) को यहां के पूजारी (भोपा) द्वारा प्रत्यक्ष रूप से मुंह से जहर को चूंसकर निकालकर पीड़ित को निरोगी बना दिया जाता है। इसके अलावा यहां पर बांझन को पुत्र प्राप्ति एवं मन में मनोवांछित मुरादें मन में लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तत्क्षण पूरी हो जाती है। मंदिर विकास समिति द्वारा यहां पर जनसहयोग से 150
सालों से विकास की बांट जोह रहा था जो शुभ अवसर आ ही गया है। कल दिवस 24 अप्रैल 2025 गुरुवार को प्रातः प्रतिमा पूजन, हवन, पुष्पाअधिवास , जलाधिवास,मिष्टाधिवास, जलाधिवास जैसे कई धार्मिक कार्यक्रम पांच विद्वान पंडितों द्वारा पूरी विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि
पूर्वक किया जाएगा। खाखर देव मंदिर समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ लें।