जयपुर से कमलेश आमेटा की रिपोर्ट –
जयपुर राजस्थान पुलिस ने छात्र नेता निर्मल चौधरी और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया को परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार कर पुलिस उन्हें जीप में ले गई। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सांकरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया को डिटेल किया है!
दोनों को राजस्थान यूनिवर्सिटी से सुबह 8बजे हिरासत में लिया गया है वहीं निर्मल चौधरी को हिरासत में लेने के लिए पुलिस सवेरे से हीराजस्थानयूनिवर्सिटी में डेरा डाले हुई थी! दोनों ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी पोस्ट और विडियो भी शेयर किया है! पुलिस गुंडागर्दी कर रही है और बिना वर्दी के बीच परीक्षा से ले जा रही है! प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि निर्मल चौधरी राजस्थान विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र का फोर्थ सेमिस्टर का पेपर देने आये थे! निर्मल ने आरोप लगाया है कि आज सुबह से ही उनके पीछे जयपुर पुलिस सिविल वर्दी में घूम रही थीं ! जैसे ही वे यूनिवर्सिटी एग्जाम देने आए उसी दौरान पुलिस सिविल ड्रेस में आयी और जबरन सेंटर से हिरासत में ले लिया !इस दौरान वहां मौजूद सांगरिया विधायक एग्जाम देने आये थे पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया! पुलिस ने दोनों को डिटेन कर पहले गांधी नगर थाने लेकर गई ! इधर
निर्मल चौधरी और विधायक अभिमन्यु पूनिया पुलिस हिरासत में मामले को लेकर
सांसद हनुमान बेनीवाल सहित अन्य नेताओं ने जताई नाराजगी और रिहा करने की मुख्यमंत्री भजनलाल से मांग की है!