थाना भानपुरा द्वारा अपहरण की जगह गुमशुदगी दर्ज की तो मीणा समाज काभानपुरा / मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के गांव नाहरगढ़ में ढाबे का व्यवसाय कर रहे बबलू पिता रामविलास मीणा का करीब 25 लोगों ने बाई पास से अपहरण कर लिया जिसकी 63 घंटे बाद भी किसी प्रकार की भानपुरा पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । इस संबंध में मीणा समाज के सभी लोगों के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर बताया कि बबलू मीणा पिता रामनिवास मीणा भानपुरा गरोठ रोड पर ढाबे पर काम करता है जहां पर संजय भानपुर निवासी खाने पीने आया था ज्यादा नशा कर लेने के कारण होश में नहीं होने से बबलू मीणा और रोडू गुर्जर दोनों मोटरसाइकिल से रात करीबन 8:00 बजे भानपुरा छोड़कर उसे वापस जा रहे थे तभी भानपुर इंडियन पेट्रोल पंप के आगे छात्रावास के यहां पर कुछ अज्ञात लोगों ने बबलू मीणा की मोटरसाइकिल का रास्ता रोका और बबलू मीणा से मारपीट करने लगे रोडू ने जैसे तैसेभागनिकला लेकिन बबलू मीणा को अज्ञात लोगों ने काफी मारा जिससे बबलू बेहोश हो गया और उसे वहां से उठाकर ले गए जिसकी सूचना रोडू ने आकर दी बबलू मीणा के पिताजी का कहना है कि मेरे पुत्र का आज तक कोई सूचना खबर नहीं मिल रही है और मुझे पूरी आशंका है कि गांव रेटङी के लोग उसे उठाकर ले गए हैं मेरे पुत्र की जान को पूरा-पूरा खतरा है यह लोग उसे जान से भी मार सकते हैं इन्हीं लोगों के द्वारा मेरे पुत्र को अपहरण किया गया है और उसे जान का पूरा खतरा है जब मैं घटना की रिपोर्ट करने थाना भानपुरा पर गया तो थाना भानपुरा पुलिस ने मेरे अनुसार रिपोर्ट दर्ज न कर गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज करें और अभी तक कोई इसी प्रकार के कोई कार्यवाही नहीं करी । मीणा समाज द्वारा बताया गया कि यदि 24 घंटे में बबलू मीणा को सुरक्षित ढूंढकर अगर कार्रवाई नहीं की गई तो बाबुल्दा का रोड जाम किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी ।
घटना के मौके पर मौजूद रोडू ने बताया कि 25 से ज्यादा संख्या में लोग थे , मैं अपनी जान बचाकर भागा। उन लोगों ने मेरे ऊपर भी दौड़कर पीछा किया लेकिन मैं वहां से जैसे तैसे भाग निकला।
अब देखना यह है कि इसमें समाज क्या एक्शन लेता है और देखना यह भी है कि क्या 24 घंटे में भानपुरा पुलिस क्या कार्रवाई करती है
देखने में आ रहा है कि लगातार भानपुरा पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं । युवक का अपहरण होने के बावजूद भी पुलिस ने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी ।
इस घटना को लेकर थानाप्रभारी रमेश चंद दांगी की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है , इस प्रकार के मामले में लगातार 66 घंटे में भी युवक का पता ना लगा पाना भानपुरा पुलिस की नाकामी को दर्शा रहा है ।
ज्ञापन में मीणा समाज के जिला अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, चंद्रप्रकाश पांडा , जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर मीणा , सरपंच कारुलाल पाटीदार सहित मीणा समाज व बाबुल्दा नगरवासी उपस्थित थे ।
फूटा आक्रोश