दशरथ माली
चीताखेड़ा-30 अप्रैल। स्थानीय माली समाज के सामाजिक एवं धार्मिक सेवाभावी मदनलाल पिता गुलाबचंद माली की धर्मपत्नी एवं गिरधारी लाल, मोहनलाल, दिनेश चंद्र ,की पूज्य भाभी जी तथा भरत, आशीष, कल्पेश, मोहित की बड़ी मम्मी एवं मनीष माली की 45 वर्षीय पूज्य माताजी पूर्व पंच श्रीमती शांति बाई (नानी बाई) माली का गुजरात के अहमदाबाद जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मंगलवार की रात्रि में आकस्मिक दु:खद निधन हो गया । जिनकी अंतिम शवयात्रा चैनपुरा चौराहा छात्रावास के पास निजी निवास स्थान चीताखेड़ा से बुधवार को निकली।
श्रीमती शांति बाई माली हंसमुख धार्मिक प्रवृत्ति की मिलनसार मृदुभाषी सरल स्वभाव की महिला थी। इनकी शवयात्रा में समाजजन दुरदराज से रिस्ते नातेदारों के अलावा हर जाति धर्म के लोग शामिल हुए। मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों द्वारा मुखाग्नि दी गई। शवयात्रा में शामिल सभी ने शौक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।