कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने फसल नुकसानी के मुआवजे को लेकर तहसीलदार को खराब फसल के साथ दिया ज्ञापन

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने फसल नुकसानी के मुआवजे को लेकर तहसीलदार को खराब फसल के साथ दिया ज्ञापन बिना सर्वे किसानों को मुआवजा देने की मांग कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती गुरुवार को सिंगोली कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां से कांग्रेस नेता सुरेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण पाटीदार, बालकिशन धाकड़, पंकज कुमार तिवारी, धाकड़ महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्जुन धाकड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, सिंगोली नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के किसान गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय से नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और नायब तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना को मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन के साथ मक्का और सोयाबीन की बर्बाद हुई फसल देकर बिना सर्वे किसानों को मुआवजा देने की मांग की।ज्ञापन का वाचन करते हुए सिंगोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष -पारस जैन ने बताया गया कि विगत दिनों लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद होकर नष्ट हो गयी है । किसानों के साथ इतना बड़ा नुकसान होने के बावजूद अब तक शासन प्रशासन द्वारा किसानों की फसल नुकसानी का सर्वे को लेकर कोई ठोस उचित कार्यवाही नही की गई ऐसे में क्षेत्र का किसान बर्बादी की कगार पर आ गये।वाचन के दौरान श्री जैन ने यह भी बताया कि यह एक पारकतिक आपदा जंहा भारी बारिश के चलते क्षेत्र के किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गयी वही रही कसर क्षेत्र में जंगली सुवरो के आतंक के चलते किसान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दी फिर भी किसानों की अब तक कोई सुनवाई नही हो रही है नही उन्हें कोई उचित फसल बीमा मिल रहा नही शासन प्रशासन द्वारा बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुवावजा भी नही दिया जा रहा । ऐसे में क्षेत्र का किसान अपनी दुदर्शा पर आंसू बहा रहा है व बर्बादी की कगार पर आ गयादेश के अन्नदाता किसान की पीड़ा को कांग्रेस पार्टी देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से हम ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते है कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें उचित मुवावजा देने की कृपा करें। अगर समय रहते किसानों को मुवावजा नही मिला तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने से पीछे नही हटेगी,तहसील कार्यालय पर ज्ञापन से पूर्व गांधी भवन से बड़ी संख्या में कांग्रेसी व पीड़ित किसान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बर्बाद फसलों को हाथ से लहराते हुए चल रहे थे

सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट

अज्जीमुल्ला खान/ दशरथ माली

9179319989/7582066951

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube