झूला झूलनी ग्यारस पर दो दिवसी कार्यक्रम में निकले देव विमानमंदिर में विराजित मूर्तियां ही विमान में विराजित होकर निकलती है भक्तों का हाल पूछने

By starhindinewslive@gmail.com

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यनारायण बैरागी

सभी की आस्था है मनोकामना पूर्ण होती हैं
हजारों की संख्याओं में आते हैं बाहर से दर्शन लाभ लेने आते भक्ति

संवाददाता अशोक राठौर भानपुरा
बाबुल्दा पंचायत में झूला झूलनी ग्यारस पर दो दिवसीय कार्यक्रम बड़े धूमधाम से वह हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम को एक दुल्हन की तरह सजाया जाता है इस ग्राम में मंदिर में विराजित मूर्तियां ही नगर भ्रमण के लिए विमान में विराजित कर निकल जाती है यह कार्यक्रम दो दिन तक सतत चालू रहता है
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर चारभुजा नाथ मंदिर श्री राम मंदिर के देव विमान बबुल्दा भ्रमण करते हैं 4:00 के लगभग निकले देव विमान जो शीतला माता मंदिर के रास्ते पर श्री चारभुजा नाथ मंदिर के देव विमान के साथ हो जाते हैं वह मुख्य मार्ग से हातडा चौक मैं श्री राम मंदिर का देव विमान भी एक साथ मिल जाते हैं जो बाबूलदा ग्राम से एक किलोमीटर की दूरी तय कर वहां स्थित एक पुरानी तलाई पर देव विमान को स्नान कर ग्राम के पटेल मुकेश रावत के द्वारा तीनों देव विमान की महा आरती कर प्रसाद वितरित किया जाता है सभी ग्राम वासी वह बाहर से आए हुए भक्तगण इस भक्ति में वातावरण में देव दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हैं तीनों देव विमान को वापसी के लिए रात को 7:00 बजे के लगभग ग्राम में प्रवेश कराया जाता है जहां पुरानी रीति अनुसार प्रत्येक घर पर प्रत्येक घर के मुखिया के द्वारा तीनों देव विमान की आरती की जाती है वह प्रसाद वितरण किया जाता है रात्रि करीबन 12:00 बजे के लगभग श्री राम मंदिर पर तीनों देव विमान को विश्राम हेतु रोका जाता है वह महा आरती की जाती है पूरी रात भजन संध्या का कार्यक्रम सतत चालू रहता है दूसरे दिन सवेरे 8:00 बजे आरती कर दो देव विमान श्री राम मंदिर से उठकर अपने-अपने मंदिर के लिए निकल जाते हैं जो रात्रि तक अपने-आप ने मंदिर तक पहुंचते हैं
अगर तीनों मंदिरों के इतिहास के बारे में बात करें तो श्री राम मंदिर का इतिहास के बारे में जानकारी के अनुसार स्थानीय पाटीदार समाज द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया था पहले यह मंदिर एक कच्चे मकान में था जो अब एक भव्य रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं पुराने समय अनुसार इस मंदिर का चमत्कार अमावस्या पूर्णिमा पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा जाता था जब लाइट की व्यवस्था नहीं थी वहीं के ग्राम वाशी जगन्नाथ जी पाटीदार के द्वारा जब लालटेन में केरोसिन के लिए घर पर गए तो अंधेरा अधिक होने के कारण केरोसिन की जगह पानी का पीपा लेकर आ गए वह लालटेन में डाल दिया पर भगवान के चमत्कार से पूरी रात लालटेन ऐसे ही प्रचलित रहा जब सवेरे बचे हुए केरोसिन को देखा तो उसमें केरोसिन की जगह पानी था पूरी रात पानी से ही लालटेन चलते रहे जो यह चमत्कार साक्षात था
वही चारभुजा नाथ मंदिर की इतिहास के बारे में मुकेश रावत वह घनश्याम रावत से पूछने पर उन्होंने बताया है यह बहुत पुराना मंदिर है हमारे पूर्वजों ने इस मंदिर को बनाया था हमारे पूर्वज गंगाराम रावत जो ग्राम के पटेल थे उनके द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था उनके पुत्र न होने के कारण उन्होंने चारभुजा नाथ से पुत्र की विनती कर दूसरी शादी कर पुत्र की प्राप्ति होने पर चारभुजा नाथ मंदिर की स्थापना करवाई वह अपनी निजी जमीन से 18 बीघा जमीन मंदिर के पंडित को मंदिर के पूजन करने के लिए वह उसके परिवार के भरण पोषण के लिए दान में दे दी थी जो जमीन आज भी गोपाल दास बैरागी के पास मंदिर के दान स्वरूप है वह आज भी उनके परिवार के द्वारा मंदिर पर पूजा अर्चना की जाती है

starhindinewslive@gmail.com

अजीमुल्ला खान, नीमच जिले के रामपुरा तहसील के छोटी खंडार गाँव के मूल निवासी हैं। 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे अजीमुल्ला खान स्थानीय समस्याओं, प्रशासनिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देते हैं। स्थायी पता: छोटी खंडार, रामपुरा, जिला - नीमच (मध्य प्रदेश) पत्रकारिता अनुभव: 15 वर्ष ब्लड ग्रुप: A+ (ए पॉजिटिव) संपर्क: 9179319989

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube