आलकी ना पालकी जय कन्हैया लाल की गूंज के साथ जलझूलनी डोल ग्यारस महा उत्सव भमेसर में

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

,जी हां मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भमेंसर में जल झूलनी डोल ग्यारस पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा भमेसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान को पूरे रीति रिवाज और भजन कीर्तन के साथ सभी ग्रामीण जन नंदलाल की पालकी को झूला झूलाते हुए जिसमें भमेसर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि पूरा लाल जी डबकरा व सभी ग्रामीण भक्त जन । एक साथ नजर आए। 12 माह के इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । जिसमें सभी ग्रामीण जान एक साथ नजर आते हैं और शाम के समय ढोल डीजे के साथ प्रभु को पालकी में सवार कर गांव के बड़े तालाब मैं ले जाकर पूरे रीति रिवाज के साथ पूजा पाठ कर स्नान करवाते है तत् पश्चात प्रसाद वितरण कर इति श्री करते हैं,,

ब्यूरो रिपोर्ट,,,दशरथ माली चचोर

अज्जीमुल्ला खान /दशरथ माली

9179319989/7582066951

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube