अब बाइक में कानफोड़ साइलेंसर लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

By अजिमुल्ला खान

Published On:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

जिला नीमच मध्य प्रदेश स्टार हिंदी न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर बुलेट में तेज आवाज वाले साइलेंसरों को बुलडोजर चढ़ाकर ध्वस्त किया गया। बुलेट सवारों पर यातायात पुलिस ने शिकंजा कसते हुए विशेष अभियान में करीब 150 साइलेंसर जप्त किए थे। जिनका बुलडोजर से सफाया कर दिया। एक-एक कर रोलर के पहियों तले फर्राटेदार साइलेंसर को चकनाचूर कर दिया। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ संदेश दिया। इस दौरान एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, एससीएसपी किरण चौहान और यातायात थाना प्रभारी मौजूद रहे।।लोग अपने शोक के हिसाब से मॉडिफाइड साइलेंस लगा लेते हैं। इसके संबंध में लगातार कारवाई की जा रही है। पिछले पांच महीनों में करीब जो 150 साइलेंसर जो मॉडिफाइड है इसमें पटाखिया की आवाज आए साइलेंसर जिसके कारण ध्वनि प्रदूषण एवं आमजन को परेशानी होती हैं और यातायात नियमों का भी उल्लंघन होता है। ज्त किये साइलेंसरो का नष्टकरण किया गया ।इसमें आम जन को संदेश ये जो कानपोड़ साइलेंसर है इनसे आम लोगों को नुकसान होता है। ये कारवाई लगातार जारी रहेगी कुछ साइलेंसर इतनी ज्यादा आवाज करते हैं जैसे पटाखा कोई बंदूक चल रही है बम फूटा इस टाइप से होती है लोगों में पैनिकिक क्रिएट होता और यदि साइलेंसर इस टाइप से आवाज करता है तो काफी नुकसान पहुंचता है। और ना ही आप साइलेंसर जो मॉडिफाइड है पटाखे या अन्य आवाज आती है उसको ना लगाएं अन्यथा आपके खिलाफ कारवाई की जा सकती है।। खबर सूत्रों अनुसार,

, ब्यूरो रिपोर्ट,,,, दशरथ माली चचोर

अज्जीमुला खान/ दशरथ माली

9179319989/7582066951

Related Posts

Leave a Comment

Home Home E-Paper E-Paper Facebook News Facebook YouTube YouTube